सिक्योरिटी गार्ड की हत्या :गले पर मिले चोट के निशान

0
88

जयपुर। नारायण विहार थाना इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड की लाश कारखाने के पास पड़ी हुई मिली। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भूप सिंह जाटव (37) निवासी भरतपुर के रूप में हुई,जो नारायण विहार में वेस्टन हाइट्स बिल्डिंग के पास किराए से रहता था और घर के पास ही स्थित गाड़ियों के एक कारखाने पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी लाश कारखाने के पास पड़ी मिली। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस को उसके गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने उसकी हत्या की बात से इनकार नहीं किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here