जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक तस्कर निखिल रूनीवाल को पकड़ा है और उसके पास से 3.82 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी,दो मोबाइल सहित एक इलेक्टोनिक कांटा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्कर निखिल रूनीवाल निवासी जोधपुर को थाना इलाके में स्थित ग्रास फील्ड क्लब के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।




















