जयपुर। रंगशिल्प एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित 34वां तबला नवाज स्व. उस्ताद काले खां संगीत एवं पुरस्कार समारोह 2025 सबक कार्यक्रम प्रेस क्लब सभागार में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में वायलिन वादन गुलजार वायलिन अकादमी के युवा कलाकारों सुजान हुसैन, राहुल कुमावत, लक्ष्यता भट्ट, मानव गर्ग, लहरी कल्लम, अंकित ठठेरा, तपस्या डांगी, आन्या मित्तल, पावकी वर्मा, तन्मय जोशी, (बांसुरी) ज़ेयान हुसैन ( तबला) ने राग खमाज में एक बंदिश दीप चदी ताल में प्रस्तुत किया । दूसरी बंदिश उन्होंने उन्होंने मध्य लय तीन ताल में प्रस्तुत किया और अन्त में उन्होंने झाले से दुत लये में झाले से समापन कर समा बांध दिया।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में कोलकाता कीउप शास्त्रीय गायन तान्या भादुडी ने राग कौशिक ध्वनी मैं साजन बिना का से कटे दिन रैना प्रस्तुत की । इसके बाद उन्होंने राग पीलू में कजरी की प्रस्तुति बरसन लागी बदरिया सावन की मैं सभी को मंत्र मुग्ध किया । तबला नवाज़ स्व उस्ताद काले खां संगीत पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
देश के ख्याति प्राप्त ध्रुपद गायक स्व. उस्ताद सईदुद्दीन डागर का पुरस्कार प्रसिद्ध ध्रुपद गायक उस्ताद एस. नफ़ीसउद्दीन उस्ताद एस.अनीसउद्दीन, श्रेष्ठ साधक उपाधि से उस्ताद नाज़िम हुसैन (गायक संगीतकार),अमित अनुपम (गायक संगीतकार,रूपसिंह शेखावत (लोक नृत्याचार्य व गुरु ),पवन गोस्वामी (गिटार वादक व संगगुरु) को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




















