तहसील कार्यालय का कनिष्ठ सहायक साढ़े 18 हजार रुपये की लेते गिरफ्तार

0
160
Junior assistant of tehsil office arrested while accepting Rs 18,500
Junior assistant of tehsil office arrested while accepting Rs 18,500

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय बरनाला जिला सवाई माधोपुर के कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह को साढ़े 18 हजार रुपये की लेते गिरफ्तार किया गया है। जानकारी में सामने आया कि कार्यालय तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता कहने पर कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह ने रिश्वत ली। इस मामले में तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को एसीबी कार्यवाही की भनक लगने से फरार हो गया। जिसकी एसीबी की टीम तलाश कर रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता द्वारा जरिये दानपत्र की गयी भूमि की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता की ओर से कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह के मार्फत से रिश्वत मांग रहा है। वहीं उसके पिताजी के नाम की कृषि भूमि को परिवादी की पत्नी के नाम से भूमि की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता अपने कार्यालय में पदस्थापित कुलदीप सिंह कनिष्ठ सहायक के मार्फत परिवादी से तहसीलदार व स्वयं लिये 28 हजार 500 रुपये चालान सहित रिश्वत मांगी।

रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो रिश्वत मांग सत्यापन में कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह ने परिवादी से ऑनलाइन चालान सीताराम की ई-मित्र की दुकान पर 10 हजार रुपये करवा दिया एवं शेष राशि 18 हजार नहीं होने पर रजिस्ट्री के दिन लेने पर सहमत हुआ।। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी सवाई माधोपुर के ज्ञान सिंह चौधरी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक को कुलदीप सिंह 18 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है व तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को कार्यवाही की भनक लगने से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here