जयपुर। बस्सी थाना इलाके में शातिर बदमाश बाइक से मोबाइल शॉप पर पहुंचे और टेम्पर लगाने का झांसा देते हुए अलमारी के ऊपर रखा डेढ लाख रुपए का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़िता को मामले की जानकारी देर शाम मोबाइल संभालने पर चली।
घबराए दुकानदार ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों के खिलाफ मोबाइल लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सर्राफ कॉलोनी में दीपक कुमाश शर्मा की मोबाइल शॉप है। पीड़ित अपनी दुकान पर ग्राहकों को मोबाइल फोन दिखा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़क दुकान के अंदर आए और मोबाइल में टेम्पर लगाने के लिए कहा। टेम्पर वक्त एक बदमाश ने पीड़ित को बातों में उलझाया और दूसरे ने पानी के कैंपर पर चढ़कर अलमारी के ऊपर रखा डेढ लाख रुपए का मोबाइल फोन जेब में डाल लिया और बाइक से चले गए।
पीड़ित को वारदात की जानकारी शाम को मोबाइल संभालते हुए चली। जिसके बाद पीड़ित ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो डेढ लाख रुपए का मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर बाइक सवार दोनों बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।




















