जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चालीस लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि दक्षिण इलाके में अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर शंकर मीणा (27) पुत्र कैलाश मीणा, मीणों की पोल,मदाउ से 40 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।




















