मंत्री जोराराम कुमावत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

0
51

जयपुर। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत सोमवार को जवाई बांध से जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन वाया पाली जोधपुर होते हुए जगन्नाथपुरी जाएगी। इस विशेष ट्रेन में सिरोही ,जालौर के 241 यात्री, पाली जिले के 150 यात्री एवं जोधपुर, बाड़मेर ,बालोतरा ,जैसलमेर ,फलोदी जिलों के 579 यात्री सहित कुल 970 यात्री इस यात्रा में शामिल होंगे।

इस अवसर पर यात्रियों को सफल और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कुमावत ने कहा किवरिष्ठ नागरिकों को देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के सुविधाजनक और निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है जो काफी सफल साबित हुई है। मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा धर्मस्थलों के चयन, यात्रा मार्ग, चिकित्सा सुविधाओं तथा यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

इस तीर्थयात्रा में देश के पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के बड़े बड़े तीर्थस्थल शामिल हैं। इसमें 60 वर्ष से अधिक के स्त्री पुरुष सभी शामिल हैं। अब तक हजारों यात्री इसका लाभ उठा चुके हैं।

इस अवसर पर पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामना दी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्रसिंह, शिवराज सिंह, जिला संयोजक, पूनम सिंह जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा ओमप्रकाश पालीवाल अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here