जयपुर। राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित रजवाड़ा पैलेस में ताजा टॉक्स की ओर से आइकॉनिक एजुकेशनिस्ट अवॉर्ड का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश पंचोली रहे और सोनी टीवी के कलाकार जुनैद खान और प्यार का पंचनामा के अभिनेता वरुण सूरी और अंतर्राष्ट्रीय सिल्वर मेडलिस्ट पैरा एथलीट खिलाडी सुनील साहू रहे।
इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में डॉ.अनु चौधरी रही।कार्यक्रम आयोजक आँचल पुरी ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. मुकेश पंचोली,जुनैद खान,किशोर गिठाला,वरुण सूरी सहित गणमान्य अतिथियों के मौजूदगी में 42 विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 20 विशिष्ट अतिथियों को शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रियव्रत, डॉ. मुकेश पंचोली,पूनम खंगारोत, नम्रता राठौड़,डॉ. दीपम शर्मा, अंजली सुनेजा, मुरारी लाल गुप्ता, पूनम गिडवानी, कविता शर्मा, राकेश गुर्जर, अजय शर्मा और डॉ. मनीष भार्गव सहित आइकॉनिक एजुकेशनिस्ट अवॉर्ड टीम की सदस्य डॉ. श्रद्धा आर्या कार्यक्रम में मौजूद रही और उनका योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस समारोह के अंत में महिलाओं की एक आकर्षक रैंप वॉक आयोजित की गई। जिसने कार्यक्रम में और भी शान,आत्मविश्वास और सुंदरता की मिसाल पेश की गई।




















