NSUI की रन फॉर संविधान बचाओ-देश बचाओ मैराथन 26 नवंबर को

0
51
NSUI's Run for Save Constitution-Save Country Marathon on November 26
NSUI's Run for Save Constitution-Save Country Marathon on November 26

जयपुर। संविधान दिवस के अवसर पर राजस्थान एनएसयूआई की ओर से 26 नवंबर को ‘रन फॉर संविधान बचाओ—देश बचाओ’ मैराथन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने पोस्टर विमोचन कर का विस्तृत जानकारी दी ।

जाखड़ ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ 26 नवंबर सुबह 6 बजे चित्रकूट स्टेडियम से होगा और प्रतिभागी 5 किलोमीटर की दूरी तय कर यहीं पर दौड़ का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों की रक्षा के प्रति युवाओं और समाज को जागरूक करना है

विनोद जाखड़ ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में युवा और धावक इसमें भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, द्वितीय 7 हजार रुपये और तृतीय 5100 रुपये रखा गया। महिला वर्ग में भी समान नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम को राजस्थान विश्वविद्यालय के एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक, सांसद और विधायक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने बताया कि मैराथन पूरी तरह निःशुल्क है और युवा से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इसमें भाग ले सकता है। जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं तथा सरकारी एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है। संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिशों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here