जयपुर। आमेर महल दीवान ए आम में जयपुर की हेरिटेज तस्वीरें और पेंटिंग का पर्यटकों और पार्टिसिपेट के साथ हुआ समापन। आमेर महल के दीवाने आम में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की सहभागिता से आयोजन का समापन समारोह सोमवार को महल में हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक और महेश शर्मा ने सभी पार्टिसिपेट को मेडल और सर्टिफिकेट देकर बधाई दी। सभी विजेताओं का सम्मान किया गया। जयपुर हेरिटेज आईटीसी के फोटो जर्नलिस्ट विजेता विशाल भटनागर और आमेर में जर्नलिस्ट विजेता दिनेश भारद्वाज रहे।सभी फोटोग्राफर की हेरिटेज तस्वीरें ओर पेंटिंग आर्टिस्ट को प्रशंसा की।
सोमवार देशी विदेशी पर्यटकों ने अपने कैमरों में विरासत को कैद किया। टूरिस्ट जयपुर की खूबसूरती को तस्वीरों ओर पेंटिंग देखकर रोमांचित हो उठे। किले,मंदिरों, महलों ओर मंदिर की फोटाज ने पर्यटकों को प्रभावित किया। जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन पहली बार आमेर महल में आयोजित की गई ।तीन दिवसीय फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन में सभी देश विदेश से आए पर्यटकों ने सराहा।
जयपुर के राज परिवार की तस्वीरें ,हवा महल, मंदिर, आमेर फोर्ट,जंतर मंतर, जलमहल, गोविंद देव मंदिर,सिटी पैलेस ओर तस्वीरें पर्यटकों ने कमरे में कैद की,। पर्यटकों ने पेंटिंग को भी देखा और कला के कलर्स को जाना। आर्ट क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने दीवाने ए आम में लाइव बर्ड फेदर गणेश जी की पेंटिंग का पर्यटकों को लाइव डेमो दिया। जिसे सभी पर्यटकों ने सिखा। आर्टिस्टों ने अपनी कला के जरिए अपने आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया।
संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एग्जिबिशन में पर्यटकों के साथ समापन समारोह किया पार्टिसिपेट का आमेर महल में सम्मान किया गया।ओर फिर से मिलने के साथ विरासत को संवारने का संकल्प भी लिया। पार्टिसिपेट ने भी जयपुर की विरासत धरोहर को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया।




















