तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मारी

0
51

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाद दोनो वाहन अनियंत्रित हो गए और दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दुर्घटना स्था वेस्ट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने ट्रक और लोडिंग वाहन को जब्त कर जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि थाना इलाके में स्थित वेस्टवे हाइट्स मोड़ के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक लोडिंग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके दोनो वाहन अनियंत्रित हो गए और साइड में चल रहे दो बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया इस हादसे में भंभोरिया ,अजमेर रोड निवासी गिर्राज ट्रक के टायरों के बीच में आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घायल को जयपुरिया अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि मृतक गिर्राज प्राईवेट कंपनी में जॉब करता था और सोमवार देर शाम वो शॉपिंग कर अपने घर लौट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here