जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल और सिम कार्ड

0
94

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक बार फिर सघन तलाशी अभियान में वार्ड नंबर-2 में टॉयलेट के पास से मोबाइल चार्जर, डाटा केबल और एक सिम कार्ड मिला। इस संबंध में जेल प्रहरी गिरिराज प्रसाद ने थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल और सिम जब्त कर जांच पड़ताल में जुटी है।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जेल प्रहरी गिरिराज प्रसाद ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि जेल में पिछले काफी समय से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी चलते वार्ड नंबर-2 में टॉयलेट के पास से मोबाइल लावारिस हालत में मिला है, जिसमें सिम कार्ड लगा हुआ था। इसी के साथ चार्जर,डाटा केबल मिला है।

जेल प्रशासन ने मोबाइल को जब्त कर थाने में अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जब्त मोबाइल और सिम कार्ड के आधार पर इसका उपयोग करने वाले बंदी की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी की जेल में मोबाइल कौन पहुंचा रहा है। इसमें किसकी लिप्तता है उसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है। कि जेल प्रशासन की ओर से थाने में सितंबर से लेकर नवम्बर महीने में अब तक 37 मामले दर्ज कराए जा चुके है और 54 मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here