जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देवजी में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी 02 दिसंबर 2025 को व्यंजन द्वादशी उत्सव मनाया जाएगा। यह शीत ऋतु में हुए भोग परिवर्तन का विशेष उत्सव है। जिसमें ठाकुर श्रीजी को विशेष प्रकार के ऊष्मा प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया जाता है।
महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सानिध्य में मध्याह्न 12 से 12:30 बजे तक ठाकुर श्रीजी की उत्सव व्यंजन द्वादशी झांकी के विशेष दर्शन होंगे। वहीं ठाकुर श्रीजी को 101 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा । जिसमें छप्पन भोग और 25 प्रकार के कच्चे भोग के व्यंजन शामिल होंगे। इस भोग में मेवा मिश्रित खीचड़ा, दाल के बड़े और राधा रानी जी का प्रिय अरबी भोग मुख्य होंगे। इस विशेष अवसर पर दर्शनार्थियों को व्यंजन द्वादशी झांकी खीचड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इससे पूर्व मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। नवीन पीली केसरिया पोशाक और अंगरखी पोशाक धारण कराई जाएगी तथा विशेष अलंकार से श्रृंगार धारण कराया जाएगा।
व्यंजन द्वादशी से ठाकुरजी की दैनिक सेवा में भी परिवर्तन हो जाता है। ठाकुर श्रीजी को हाथों में दस्ताने, श्री चरणों में मोजे एवं गुलीबंद (मफलर) धारण कराया जाता है।




















