जयपुर। जंगल में खाना -पीना नहीं मिलने के कारण अब जंगली जानवरों का मूवमेंट रिहायशी इलाकों आए दिन होता नजर आ रहा है। वीवीआईपी इलाके में लेपर्ड के मूवमेंट के बाद शास्त्री नगर व विद्याधर इलाके में मंगलवार देर रात दो बजे लेपर्ड के होने की सूचना मिली। लेपर्ड के दिखाई देने के बाद यह सूचना पूरे इलाके में आग की तरफ फेल गई और इलाके में दहशत फैल गई।
शिव मंदिर सेक्टर -10 शिव मंदिर के पुजारी सुधांशु ने बताया कि देर मंगलवार देर रात करीब दो बजे कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज आई। काफी देर तक कुत्तों के भौंकने पर बाहर जाकर देखा तो सब सहीं लगा। लेकिन बुधवार सुबह मंदिर में स्थित गार्डन में जाकर देखा तो बछड़ा मरा हुआ मिला।
गार्डन में घास के आसपास लेपर्ड के पद चिन्ह भी दिखाई दिए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरु किया। जिसके बाद बुधवार दोपहर में पानी पेच इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई दिया।
पहले भी इन इलाकों में देखा जा चुका है लेपर्ड
रिहायशी इलाको में पहले भी लेपर्ड का काफी बार मूवमेंट देखा जा चुका है। सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जयसिंह पुरा, जगतपुरा, मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया, खो-नागोरियान सहित जयपुर के लगभग हर हिस्से में पिछले कुछ महीनों से लेपर्ड की मौजूदगी दर्ज की जा रही है। ऐसे में आबादी क्षेत्र और हाई-सिक्योरिटी जोन में लेपर्ड का मूवमेंट वन विभाग और पुलिस दोनों के लिए चुनौती बन गया है।




















