आईआईएस मानसरोवर के इंट्रेक्ट क्लब का चार्टर प्रेज़ेटेंशन एवं स्थापना समारोह आयोजित

0
170
Charter Presentation and Installation Ceremony of Interact Club of IIS Mansarovar Held
Charter Presentation and Installation Ceremony of Interact Club of IIS Mansarovar Held

जयपुर। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर के नवगठित इंट्रेक्ट क्लब का चार्टर प्रेज़ेटेंशन एवं स्थापना समारोह रोटरी क्लब जयपुर रॉयल और रोटरी क्लब जयपुर विद्यास्थली के सहयोग से विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता द्वारा प्रधानाचार्या निधि मिश्रा के साथ प्रेसीडेंट रोटरी क्लब जयपुर रॉयल और प्रेसीडेंट रोटरी क्लब जयपुर विद्यास्थली को चार्टर भेंट किया गया।

दीप प्रज्वलन के पश्चात डिस्ट्रिक्ट इंट्रेक्ट सचिव शिल्पा बेंद्रे ने सभा को संबोधित करते हुए सामुदायिक सेवा में युवा नेतृत्व की भूमिका पर प्रकाश डाला। रोटेरियन पूनम बगड़िया, अध्यक्ष रोटरी क्लब जयपुर रॉयल ने नए इंटरैक्ट क्लब के उद्देश्य को प्रदर्शित किया।

इस चार्टर प्रेज़ेटेंशन समारोह का संचालन करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने इंट्रेक्ट क्लब के नव-नियुक्त अध्यक्ष और सचिव को शपथ दिलाई। परिषद के अन्य सदस्यों को शपथ जिला इंट्रेक्ट चेयर रोटेरियन सुरेश कुमार टाक द्वारा दिलाई गई। उन्होंने युवा सदस्यों को संबोधित करते हुए जिम्मेदारी को उत्साह और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया।

रोटेरियन प्रज्ञा मेहता ने नवनिर्वाचित इंट्रेक्टर्स को नेतृत्व के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं जिनमें सीखना, सेवाभाव रखना, नेतृत्व क्षमता रखना सम्मिलित है- के बारे में बताते हुए एक आदर्श नागरिक बनने की सीख दी। अंत में अध्यक्ष रोटरी क्लब विद्यास्थली रोटेरियन ज्योति शर्मा द्वारा सभी सम्माननीय विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here