जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थित चतराला गांव में एक दुकान के बाहर अज्ञात वाहन चोरों ने एक बाइक पर हाथ साफ कर लिया और उसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित को बाइक चोरी की जानकारी गुरुवार सुबह चली। जिसके बाद पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चोर की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बतजाया कि चतराला गांव में रहने वाले मोहम्मद नाजिम ने अपनी बाइक बुधवार देर रात दुकान के बाहर खड़ी की थी। देर रात करीब तीन बजे अज्ञात वाहन चोर बाइक चोरी कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद नाजिम की मोटरसाइकिल अपने जीजा मोहम्मद अनवर के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरु कर दी है।




















