जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने मुरलीपुरा थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 50.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित ब्रिकी राशि के 61 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की है। पुलिस ने जब्त स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रुपये आंकी है। फिलहाल आरोपी महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाली महिला तस्कर रामेश्वरी सांसी (55) निवासी भिनाय जिला अजमेर हाल मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी के पास से 50.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और स्मैक ब्रिकी राशि के 61 हजार रुपये भी जब्त किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला यह अवैध मादक पदार्थ अपने बेटे नरेन्द्र सांसी से मंगवा कर छोटी-छोटी पुडियां बना कर जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता है। पुलिस आरोपित महिला तस्कर से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















