जयपुर। खोराबीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी व चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से चुराए गए जेवरात व सामान बरामद किए गए है। इसके अलावा पुलिस ने नकबजनी व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार व ताले तोड़ने के औजार भी बरामद किए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित किराये की कार के फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात को फर्जी नम्बर प्लेट लगे वाहनों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों की कार में मिली अन्य वाहनों की फर्जी नम्बर प्लेट जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में लूट, चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि खोराबीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी व चोरी करने वाले गिरोह के 46 वर्षीय गजेन्द्र सिंह निवासी सरदार शहर जिला चूरू हाल खोराबीसल जयपुर और 34 वर्षीय देशराज यादव उफ देस्या निवासी साल निवासी फागी जिला जयपुर हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए जेवरात व सामान, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार व ताले तोड़ने के औजार और कई फर्जी नम्बर प्लेट जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















