कोका-कोला इंडिया ने एफआईएच वीमेंस जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी के लिए जूनियर महिला टीम की मदद की

0
119
Coca-Cola India supports Junior Women's Team in preparation for the FIH Women's Junior Hockey World Cup 2025
Coca-Cola India supports Junior Women's Team in preparation for the FIH Women's Junior Hockey World Cup 2025

नई दिल्ली/जयपुर। कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन ने सैंटियागो चिली में होने जा रहे एफआईएच वीमेंस जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी में भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम की मदद के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। आनंदना और हॉकी इंडिया तीन साल से सहयोगी हैं और युवा महिला खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़ाने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं तथा भारत में हॉकी की उभरती प्रतिभाओं के लिए सफलता का रास्ता बना रहे हैं।

कोका-कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया की पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी वाइस प्रेसिडेंट देवयानी राणा ने इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाली स्ट्रेटजिक एप्रोच पर बात करते हुए कहा, ‘‘हैशटैग शी द डिफरेंस’ के तहत हॉकी इंडिया के साथ हमारा गठजोड़ महिला खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का रास्ता तैयार करने पर आधारित है।

जूनियर महिला टीम का समर्थन अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, स्पेशलाइज्ड कोचिंग और अन्य व्यापक पहल के माध्यम से उनकी तैयारियों को मजबूत करने पर फोकस है। इन कदमों से ये युवा खिलाड़ी न केवल विश्व कप के लिए तैयार होंगी, बल्कि यह सहयोग खेल की दुनिया में उनके आगे के सफर में भी सहायक होगा और वैश्विक स्तर पर महिला हॉकी में भारत की स्थिति मजबूत होगी।’

हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, ‘आनंदना – कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन भारत में महिला हॉकी की व्यवस्था को मजबूत बनाने में सतत सहयोगी के रूप में भूमिका निभा रहा है। विशेष कैंप और ऑस्ट्रेलिया एक्सपोजर टूर में उनके समर्थन ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए हमारे जूनियर एथलीट्स की तैयारियों में सार्थक भूमिका निभाई है। यह साझेदारी महिला हॉकी में युवा प्रतिभाओं के लिए रास्ता तैयार करने की साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here