शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर संचालन लिए किए गए नवाचार:पुलिस कमिश्नर मित्तल

0
113

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल शहर में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के साथ—साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था के बेहतर—सुगम एवं निर्बाध संचालन के लिए शहर में अत्यधिक यातायात दबाव वाले पॉइंट्स को चिन्हित कर सुगम यातायात संचालन के लिए नवाचार किये जा रहे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के अनुसार यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए निम्नांकित ट्रैफिक लाइटों का अनुकूलन किया गया।
रामबाग: जिससे नेहरू गार्डन की ओर से आने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ा है और सुबह व शाम के व्यस्त समय में बेहतर संचालन दिखाई दिया।
नारायण सिंह सर्कल: जिससे सुबह टोंक रोड अजमेरी गेट की ओर से आने वाले ट्रैफिक का समय कम हुआ है और शाम को रामबाग की ओर आने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ाया ।
रामनिवास बाग न्यू गेट: यादगार से सांगानेरी गेट की ओर आने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ा है और रामनिवास बाग से आने वाले ट्रैफिक का समय कम हुआ। जहां एक लाइट सिग्नल में वाहन निकले।
गणपति प्लाजा: खासा कोठी की ओर जाने वाले ट्रैफिक का समय बढ़ाया और मर्जिंग ट्रैफ़िक का समय कम किया गया ।
ज्योति नगर थाना मोड़ पर सिग्नल चक्र बदले गए ।नवाचार करने के बाद इन पांचों जगह पर यातायात संचालन के बेहतर परिणाम मिले और प्रतीक्षा समय कम हुआ।
नवाचार की इस कड़ी में जगतपुरा की ओर से जेएलएन रोड तक आने-जाने के समय को कम करने के लिए केवी 3, हनुमान तिराहा, मॉडल टाउन कट पर बदलाव किए जाएँगे। इसके अलावा मोती डूंगरी,जेडीए,ओटीएस ट्रैफिक सिग्नल का परीक्षण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here