जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मकान की तराई करते वक्त एक युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई। जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधुत आपूर्ति ठप कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
हेड कॉन्स्टेबल दाताराम ने बताया कि गुरुवार शाम को रविंद्र सिंह (35) पुत्र जगरुप सिंह नयाबास अलवर निवासी विश्वकर्मा में स्थित रोड़ नंबर -17 श्रीराम विहार में अपने चाचा के निर्माणधीन मकान की तराई कर रहा था। इसी दौरान निर्माणधीन मकान के पास लगे ट्रांसफॅार्मर में करंट दौड़ गया और पानी के पाइप में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से रविंद्र ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक वीकेआई एरिए में स्थित युवराज विहार में रहकर निर्माणाधीन मकान बनाने का काम करता था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।




















