कोकीन और एमडी ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

0
94

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने राजधानी जयपुर में नशे की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31.06 ग्राम कोकीन और 5.6 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 75 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मिस्त्र के काहीरो सिटी निवासी मोहम्मद और तंजानिया के डार इस सलाम निवासी मारग्रेट उर्फ शकीला को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कोकीन और एमडी बरामद की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित मोहम्मद फिलहाल जगतपुरा के लाजपत नगर में किराए पर रह रहा है और उसने जयपुर की एक निजी विश्वविद्यालय में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन भी ले रखा है। जबकि मारग्रेट भी लाजपत नगर में किराए पर रह रही है। वहीं दोनों मिलकर जयपुर में युवाओं को कोकीन और एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स बेचते थे। विदेशी युवती तंजानिया की है। उसने ड्रग्स के धंधे में अपना निक नेम शकीरा रखा हुआ है।

पुलिस ने उनके पासपोर्ट और वीजा को लेकर जानकारी मांगी तो आरोपियों के पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं मिले। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद का पासपोर्ट जयपुर के रामनगरिया थाने में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में पुलिस ने जब्त कर रखा है। जबकि महिला ने अपना पासपोर्ट दिल्ली में अपने परिचित के पास होने की बात कही है।

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उनके वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी को प्राइवेट कॉलेज— यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स के ड्रग्स स्मगलिंग में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम गठित कर निगरानी रखी जा रही थी।

जहां निजी विश्वविद्यालय में फार्मेसी में एडमिशन लेकर जयपुर में रह रहे विदेशी छात्र और उसकी महिला मित्र को पकड़ कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 31.06 ग्राम, एम.डी. 5.6 ग्राम के साथ ही ड्रग्स बेचने से मिले 75 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। वहीं विदेशी नागरिकों के कब्जे से प्राप्त मादक पदार्थ कोकिन एवं एम.डी. की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं और विदेशियों विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये नशे की खेप कहां से लाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here