जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के हाथ से झपट्टा मार उसका बैग छीनकर कर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई और बाइक के नंबर नहीं देख पाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की आसपास तलाश भी की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार मालवीय नगर सेक्टर-12 निवासी सुमन माथुर (75) कॉलोनी की किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी। सामान खरीद कर उन्होने अपने नौकर के साथ सामान घर भिजवाया दिया। रात करीब साढे सात बजे घर लौटते समय गली के अंदर ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए और झपट्टा मार हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।
रात करीब 750 बजे वह पैदल घर लौट रही थीं, तभी घर की गली के कोने पर बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर उनके हाथ से बैग छीन लिया। बैग में नकदी और आईफोन-12 (प्रो) रखा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें बाइक सवार लुटेरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।




















