जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक शातिर युवक ने अपने ही दोस्त को शादी करने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी कर ली। पांच साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उसने आरोपी पर दबाव बनाया। लेकिन आरोपी पक्ष ने पीड़ित को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि अलवर निवासी उसके दोस्त रंगलाल ने वर्ष -2020 में उसे अपने परिचित परिवार की लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया और परिवार गरीब होने के कारण शादी का पूरा खर्चा उठाने के लिए कहा। आरोपी ने शादी में कम से कम लोग बुलाने और 5 से 7 लाख रुपए में शादी होने की बात कही। पीड़ित ने शादी का सारा खर्चा उठाने के लिए हा कर दी।
जिसके सप्ताह भर बाद नीरज नाम के व्यक्ति ने पीड़ित से सम्पर्क किया और घर आकर लड़का देखने के बाद लड़की से बात करने आश्वासन दिया। आरोपी रंगलाल और नीरज ने शादी की व्यवस्था करने के लिए तीन लाख रुपए लड़की वालों को देने के लिए कहा। पीड़ित ने दो लाख 70 रुपए आरोपियों को दे दिए। 15 अगस्त को दो दोस्तों और परिवार के साथ अलवर गए।
दिन अलवर में रखकर लड़की दिखाने का आश्वासन देकर वहीं पर रोके रखा। जिसके बाद आरोपी लड़की के घर लेकर गए। उसके बाद लड़की का दूसरी जगह रिश्ता होने की बात कहीं। पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करते रहे। पांच साल बीत जाने के बाद पीड़ित ने दबाव बनाया तो आरोपी ने जान से मारने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















