युवक -युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

0
202

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मौखमपुरा थाना इलाके में खेत पर मिल रहे युवक -युवती को देखकर कुछ लोग आग बबुला हो गए और अपना आपा खो बैठे। भीड़ ने खेत पर मौजूद युवक -युवती को घेर लिया और पेट्रोल डालकर उन्हे आग के हवाले कर दिया। खेत पर दो लोगों को जिंदा जलता देख दूसरे खेतों पर मौजूद अन्य लोग भाग कर आए और आग पर बुझा कर दोनो को बिचून के सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनो की गंभीर हालत देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। प्रारम्भिक जांच पुलिस इस मामले को प्रेम -प्रसंग से जोड़कर जांच करने में जुटी है।

डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे बाड़ोलाव गांव में एक खेत में युवक -युवती मिलने पहुंचे। इसी दौरान घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर युवक -युवती को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग की चपेट में आने से दोनो लगभग 60-70 प्रतिशत झुलस गए। खेत पर आग की लपेटों में घिरा देख युवक -युवती को अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई और गंभीर झुलसी अवस्था में दोनो को बिचून के सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सों ने उन्हे प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। मामला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर एफएलएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस मामले को प्रेम -प्रसंग से जोड़ कर जांच करने में जुटी है। बताया जा रहा है पुलिस ने शक के आधार दोनो परिवारों से पूछताछ शुरु कर दी है। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here