टटलूबाज गैंग का पर्दाफाश: पचास लाख रुपए की ठगी  करने वाले पांच मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

0
199

जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस और टटलूबाज गैंग में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई में पुलिस ने गिरोंह के लोगों को धूल चटा दी। कहानी में डीएसटी टीम के  सुपर हीरों बने राजवीर गुर्जर  थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में टीम में शामिल अन्य पुलिस के जंबाज पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर पांच अभियुक्तों को दबोच लिया और करीब पचास लाख की धोखाधड़ी का मामला उजागर किया। वहीं टीम ने आरोपियों से साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट,दो थार,एक स्विफ्ट कार, दो पावर बाइक सहित पांच मोबाइल फोन, 40 सीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक टेप सहित रस्सी बरामद की है। 

उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि टटलूबाज गैंग के कुछ बदमाश मुहाना,पत्रकार कॉलोनी,मेट्रो स्टेशन के आसपास घुमकर पैसा डबल करने का झासा देकर ठगी की वारदात करने सूचना मिल रहीं थी। इस पर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सोशल मीडिया पर पैसा डबल करने वाले गिरोंह के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद बोगस ग्राहक की मदद से आरोपियों से सोशल मीडिया पर सम्पर्क करवाया। वॉट्सएप पर बातचीत होने के बाद गिरोह के लोगों ने बोगस ग्राहक को मुलाकात करने के लिए मेट्रो स्टेशन बुलाया। लेकिन शक होने पर गिरोंह के लोग बार -बार अपनी लोकेशन बदलते रहे। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की रणनीती तैयार की। लेकिन शातिर बदमाश फरार हो गए। इस पर डीएसटी टीम के राजवीर गुर्जर ने अपने साथी उमेश शर्मा के साथ मिलकर पिकअप से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार को टक्कर मार रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। राजवीर गुर्जर ने बदमाशों की कार पर फायर भी किया। लेकिन कार लहराने के कार निशाना चुक गया। पीछे से टक्कर मारने के बाद कार की डिग्गी खुल गई और उसमें रखा बैग नीचे गिर गया। बैग बरामद करने के चक्कर में आरोपी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस को बैग से साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट ,प्लास्टिक टेप व एक रस्सी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फरार होने के बाद बोगस को वॉट्सएप जरिए धमकी भी दी।  

बदमाश का शातिराना अंदाज, पुलिस को भी दिया चक्कमा

पुलिस गिरफ्त में आए पांचों बदमाशों ने पूछता के दौरान बताया कि कार को टक्कर लगने के बाद डिग्गी में रखा बैग नीचे गिर । जिसके बाद आरोपी तेज रफ्तार से महेश नगर पहुंचे और वहां से पावर बाइक लेकर बैग की तलाश करते हुए वापस घटना स्थल आ पहुंचे। बदमाशों की तलाश में जुटी डीएसटी टीम व पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में घटना स्थल पर ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रहीं । वही शातिर बदमाशों ने पुलिस की ही रैकी करना शुरु कर दिया। 

तिरुपति विहार के पास पुलिस की रैकी करते हुए गैंग के शातिर बदमाशों ने डीएसटी टीम में शामिल राजवीर गुर्जर को हथियार दिखाते हुए थार से कुचलने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई और कथम प्रयास करते हुए अमित को डिटेन कर उसके कब्जे से थार गाड़ी जब्त कर ली।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोंह में 8-10 लोग शामिल है। गैंग के लोगों ने एक स्ट्राग्राम पर आईडी बना रखी है। जिसमें वॉट्सएप पर कॉल कर एक लाख के बदले 5 लाख रुपए का लालच देकर लोगों से पैसे मंगा लेते है और उन्हे नकली नोट थमा देते है। निवेश करने वाला पैसे गिनने की बात कहते है तो आरोपी पीड़ित को कार में बैठाकर 200 फीट की रोड पर ले जाते है और मारपीट कर पैसे छीन लेते है।गिरोह के लोग अब तक  वैशाली नगर ,भांकरोटा व मानसरोवर इलाके में करीब 50 वारदाते कर चुके है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के बताए अनुसार हर्ष सहित अन्य लोगों को भी डिटेन किया। जिसने कब्जे से थार गाड़ी,एक स्विफ्ट ,दो पावर बाइक ,पांच मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरोह के लोग अब तक 50 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके है। इसके खिलाफ मुहाना में एक, श्याम नगर में एक व पत्रकार कॉलोनी में भी 2 मामले दर्ज हुए है। 

पत्रकार कॉलोनी थाने में तैनात उमेश शर्मा व राजेंद्र कार छोड़ पैदल ही दौड़

इस ऑपरेशन में लगी टीम के हर जवान ने अपनी  कर्तव्य निष्ठा पूरी इमानदारी से निभाई और अपनी जान की बाजी लगाकर पुलिस महकमें का गौरव बढ़ाया। टटलू गैंग को दबोचने में लगी पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल उमेश शर्मा और कॉन्स्टेबल राजेंद्र खुद की प्राईवेट कार से बदमाशों की रैकी कर रहे थे। तभी दबिश के दौरान उमेश की कार के क्लिच प्लेट टूट गई और एनवक्त पर गाड़ी ने लक्ष्मी बाई के घोडे की तरह इनका साथ छोड़ दिया। तभी उमेश और राजेंद्र ने कार को लावारिश छोड़ पैदल ही बदमाशों को दबोचने के लिए दौड़े।  

गिरोह के यह बदमाश चढ़ पुलिस के हत्थे

पत्रकार थाना कॉलोनी पुलिस और डीएसटी टीम के कथम प्रयासों से पुलिस ने आरोपी अमित श्योन (24) पुत्र शेर सिंह भोजा बास पिलानी निवासी ,हर्ष यादव (22) पुत्र सुमेश सिंह जोधपुर बासनी , सचिन (20) पुत्र राजवीर राजगढ,हमीरवास चुरु निवासी,कमल चौधरी (21) पुत्र हनुमान जाट व राहुल डोडवालिया 21 पुत्र छीतरमल फुलेरा निवासी को दबोच लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here