अवैध तरीके से ट्रैफिक चालान काट रहे तीन गिरफ्तार

0
188

जयपुर। बजाज नगर पुलिस ने अवैध तरीके से ट्रैफिक चालान काटन और अवैध उगाई करने के आरोप में कॉन्स्टेबल सहित होम गार्ड और पंक्चर बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध वसूली के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला ऑन लाइन पेमेंट स्कैनर जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

थानाधिकारी  पूनम चौधरी ने बताया थाना इलाके गलत तरीके से ट्रैफिक चालान काट अवैध उगाई करने की शिकायत मिली थी। जिसमे पश्वात पुलिस ने विशेष टीम के माध्यम से अवैध वसूली करते हुए आरोपी भवानी सिंह पुत्र किशन लाल निवासी बानसूर कोटपूतली बहरोड, वकार अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मालपुरा टोंक और मोहम्मद मुस्ताक पुत्र मोहम्मद इस्माईल निवासी सांगानेरी गेट लालकोठी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस का कॉन्स्टेबल भवानी सिंह जयपुर में ट्रैफिक ब्रांच में लगा हुआ है। वकार अहमद होमगार्ड का जवान है, जबकि मोहम्मद मुस्ताक त्रिवेणी चौराहा के पास पंक्चर की शॉप करता है। जांच में सामने आया है कि पुलिस कॉन्स्टेबल भवानी सिंह के साथ ही होमगार्ड जवान वकार अहमद त्रिवेणी चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल भवानी सिंह ओर होमगार्ड वकार ने मोहम्मद मुस्ताक की दुकान पर खुद का ऑन लाइन पेमेंट का स्कैनर लगा रखा था और उसे अपने खाते से जोड़ रखा था। ऑन लाइन चालान के नाम पर जो पेमेंट आता वो आरोपी के खाते में जाता था। 

शातिर दोनो पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालाको को पकड लेते और चालान के नाम पर महंगा जुर्माना लगाने का डर पैदा करते । जिसके बाद पंक्चर शॉप पर रखे स्कैनर पर पेमेंट ऑन लाइन डालवा लेते थे। ऑन लाइन पेमेंट का मैसेज आने पर बिना चालाक कार्रवाई के ही वाहन चालक को रवाना कर देते थे। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से अवैध वसूली के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here