महिला विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से की मुलाकात

0
224

जयपुर ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिटी पैलेस, जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाक़ात की। इस दौरान दिया कुमारी ने हाल ही में महिला विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर हरमनप्रीत कौर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

दिया कुमारी ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अदम्य जज़्बे ने भारतीय क्रिकेट में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। उन्होंने भारतीय महिला टीम की सफलता को देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

मुलाक़ात  के दौरान महिला क्रिकेट के भविष्य, उभरती युवा प्रतिभाओं को अधिक अवसर देने, खेल सुविधाओं के विस्तार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला टीम की सशक्त उपस्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आशा व्यक्त की कि हरमनप्रीत कौर और उनकी पूरी टीम आने वाले समय में भी नई ऊँचाइयों को छूती रहेगी और विश्व क्रिकेट में भारत का परचम बुलंद करती रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत कौर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here