यूबीई तकनीक पर व्याख्यान को लेकर डॉ. योगेश गुप्ता सम्मानित

0
243

जयपुर। रेडिकल एकेडमी ऑफ स्पाइन एंडोस्कोपी की ओर से रायपुर में आयोजित एक वर्कशॉप बीएसईकोन-3 में जयपुर के  प्रियुष न्यूरो हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता को यूबीई तकनीक पर उनके व्याख्यान के लिए सम्मानित किया गया। वर्कशॉप बायपोर्टल स्पाइन एंडोस्कोपी सर्जिकल विषय पर आधारित थी, इसमें देश दुनिया के एक्सपर्ट चिकित्सको ने हिस्सा लिया। जयपुर के डॉ. योगेश ने अपने यूबीई तकनीक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में स्पाईनल समस्याओं से जुडी परेशानियों के समाधान के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीकों में यूबीई सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि यह एक मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी है, यह एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तरह है जिसमें दो छेद के जरिये पूरे स्पाइन की सर्जरी आसानी से की जाती है, जिसमें एक छेद 5 एमएम और दूसरा छेद 8 एमएम का किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में  नॉर्थ इंडिया में काफी कम सेंटर्स पर यह उपलब्ध है एवं परंपरागत तकनीक के मुकाबले बेहद सुरक्षित एवं सटीक है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई मसल इंजरी नहीं होती है एवं ना ही कोई बोन काटनी पडती है। यह एक फोर्थ जनरेशन एंडोस्कोपिक सर्जरी है एवं मरीज को उसी दिन ही या अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया जाता है। डॉ. गुप्ता ने इस तकनीक का प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here