जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा अपने परिवार को सोता छोड़ घर से फरार हो गई। नाबालिग अपने साथ अलमारी में रखी नकदी और सोने-चांदी के गहने भी ले गई। पीड़ित परिजनों को मामले की जानकारी दूसरे दिन सुबह चली। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एएसआई बलराज ने बताया कि 17 वर्षीय 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कराई है कि वो सोमवार रात परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद अपने -अपने रुम में सोने के लिए चले गए। रात करीब साढे़ 10 बजे उठकर देखा तो नाबालिग गायब मिली। कुछ देर बाद कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी मिली ओर उसमें रखे एक लाख 60 हजार रुपए व चांदी की कनकती गायब मिली। पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।




















