संडे ऑन साइकिल के कार्यक्रम से साइकिल चला कर दिया खेल मंत्री ने फिटनेस का मंत्र

0
79
Sports Minister shares fitness mantra by cycling during Sunday on Cycle event
Sports Minister shares fitness mantra by cycling during Sunday on Cycle event

जयपुर। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहां है कि भारत में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से देश का मान सम्मान बढ़ेगा और साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा और खिलाड़ी भी तैयार होंगे। जो आने वाले समय मे एशियाई खेलो और ओलंपिक खेलों में देश का झंडा लहराएंगे।

यह बात खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को संडे ऑन साइकिल के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अनेको सौगात दी है। जिसमे फिट इंडिया भी एक है। इसके जरिये उन्होंने पूरे देशवासियों को राजनीति से परे यह संदेश दिया है कि अगर भारत में रहने वाले हर परिवार, युवा और नौजवान फिट रहेंगे तो देश फिट रहेगा।

2004 एथेंस ओलंपिक में रजत पदक विजेता शूटर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहां कि माननीय प्रधानमंत्री की चाहते है कि देश फिट रहे, चाहे इसके लिए मोटापा कम करना पड़े, तेल खाये, योगा करना पड़े, दौड़ लगाएं या फिर साइकिल चलाये तो इससे फिट रहा जा सकता है।

खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद डॉ. नीरज के. पवन ने संडे ऑन साइकिल के अवसर पर अमर जवान ज्योति से विधान सभा, लाल कोठी, पृथ्वीराज रोड़, स्टेच्यू सर्किल, अंबेडकर सर्किल होते हुए वापस अमर जवान ज्योति तक साइकिल चलाई। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर जनरल साईं मयंक श्रीवास्तव एवं फिट इंडिया मूवमेंट के निदेशक नदीम अहमद भी साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here