नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘मिस उर्वशी सीजन 4’में मिस कैटेगरी की फीमेल मॉडल्स ने किया पार्टिसिपेट

0
41

जयपुर। बनी पार्क स्थित कैफे में एलीट प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘मिस उर्वशी – सीजन 4’ के जयपुर ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर की मिस कैटेगरी की फीमेल मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया।

आयोजक वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता की थीम ‘द गेटवे टू बॉलीवुड’ रखी गई है। जिसका मकसद देशभर की प्रतिभाशाली युवतियों को मनोरंजन जगत की मुख्यधारा से जोड़ना है। आज इस ऑडिशन में ब्लैक वन-पीस ड्रेस कोड में 17 से 28 वर्ष आयु वर्ग की मॉडल्स ने रैंप पर अपने टैलेंट को दर्शाया।

मिस उर्वशी पूरी तरह से नेशनल लेवल का शो है, पूरे देश से लगभग 100 शॉर्टलिस्टेड मॉडल्स ऑडिशन राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों के लिए 5 दिनों का ग्रूमिंग सेशन, फोटोशूट, टैलेंट राउंड और कई विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। शो का ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि मिस उर्वशी का सबसे बड़ा आकर्षण है कि विजेताओं को सीधे आगामी बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा। यह पेजेन्ट उन सभी टैलेंटेड लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आर्थिक कारणों से बड़े मंचों पर हिस्सा नहीं ले पातीं। खास बात यह है कि यह पूरा शो पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट आयोजित किया जा रहा है, ताकि हर संभावित प्रतिभागी बिना किसी शुल्क के अपना सपना पूरा कर सके। इस ऑडिशन में बतौर जज जूरी पैनल मिस उर्वशी रनर-अप 2024 ममता खीची और शो डायरेक्टर रचना चौधरी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here