जेडीए और आवासन मण्डल के दमनकारी नीतियों पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग

0
73
anish kumar nadar
anish kumar nadar

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल तथा जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने बसे बसाये लोगों को उजाड़ने के लिए नियमों की आड़ में चलाये जा रहे दमनकारी नीतियों पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाने की मांग भारत मिशन सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की गई है।

भारत जोड़ा मिशन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने जनता को आवासीय समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए दोनों सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि पिछली सरकारों के कुछ नेताओं द्वारा इन संस्थाओं को भू-माफियाओं की मदद करने के लम्बे इतिहास के चलते सरकार बदलने के बाद भी इन संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी जन कल्याणकारी नीति के स्थान पर जन विनाशकारी नीतियों के रास्ते चल पड़े हैं। जिससे प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प का भारत बनाने में मदद करने के स्थान पर जन के बसे बसाये आशियानों को उजाड़ने का कार्य तेज गति से प्रदेश की राजधानी में चल रहा है।

हाल ही में एयरपोर्ट इलाकें में प्रभुदयाल मार्ग तथा अन्य कालोनियों में चलाये जा रहे सर्वें कार्य की ओर इंगित करते हुए भारत जोड़ों मिशन सोसायटी के पदाधिकारियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण एवं हाउसिंग बोर्ड पर आरोप लगाया गया है कि इस संस्था को लोगों को बसाने के लिए बनाया गया था । लेकिन गरीब तथा मध्यम दर्जें के लोगों को कुचल कर उनकी जमीन छीन कर अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों का दुरूपयोग किया जा रहा है। इन संस्थाओं के पास बहुत सी सरकारी आदेश अभी भी लंबित है। लेकिन उन्हें शांति से जी रहे गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों को बर्बाद करने के आदेशों की पालना करवाने की इतनी जल्दी क्यों है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here