भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सेन समाज को जगह नहीं देने पर जताई नाराजगी

0
70

जयपुर। राजस्थान भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है। लेकिन इसका विरोध कई जिलों के साथ अब समाज बंधुओं ने भी किया है। वहीं सैन समाज ने भी भाजपा का ध्यान समाज की ओर आकर्षित किया है और साथ ही कार्यकारिणी में एक भी सैन समाज के व्यक्ति को जगह नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है।

अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबंधन एवं विकास महासभा समिति की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल को ज्ञापन दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम ज्ञापन देते हुए समिति के अध्यक्ष विनोद सैन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सैन समाज को कार्यकारिणी में पद देने से दूर रखा है।

जबकि समाज के 95 फीसदी वोट भाजपा के पक्ष में जाते है। ऐसे में अनुशासन के साथ भाजपा के साथ खड़े सैन समाज के साथ इसे कुठाराघात बताया है। कोषाध्यक्ष दुर्गा लाल सैन ने केश कला बोर्ड के जल्द गठन की भी मांग उठाई है। इसके अलावा सचिव हरिराम सैन ने संगठन स्तर पर सैन समाज को पद देने की मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here