भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू: सप्ताह में तीन दिन दो मंत्री करेंगे सुनवाई

0
157

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू हो चुकी है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार,मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय जयपुर में सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कार्यकर्ता सुनवाई की।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता गांव, ढाणी और शहरों में जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं से रूबरू होता है और अब वे इन समस्याओं को सुनवाई में लाकर समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ. बैरवा ने बताया कि सोमवार को ऊर्जा मंत्री के साथ उन्होंने जनसुनवाई की। जिसमें 30 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। अनेक मामलों में तुरंत संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर निस्तारण कराया गया। जबकि अन्य मामलों में विभागों को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के अनुरूप कार्यकर्ताओं द्वारा लाई गई जनसमस्याओं का त्वरित और नियम सम्मत समाधान किया जाएगा। जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि भाजपा सरकार ऊर्जा क्षेत्र में बड़े लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। कृषि उपभोक्ताओं को 1.5 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन जीएसएस पर पर्याप्त मात्रा में सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं। वहां उपलब्ध क्षमता के अनुसार कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी किए जाएंगे, जिससे सौर ऊर्जा का अधिकतम और समय पर उपयोग सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जा रहे हैं और उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को समय पर ऑनलाइन बिल उपलब्ध होगा तथा बिना कारण बिजली उपयोग को रोके जाने जैसी अनियमितताओं पर भी नियंत्रण रहेगा। विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा क्षेत्र में स्मार्ट तकनीक का उपयोग समय की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here