जयपुर। बस्सी थाना इलाके में एक युवक को ट्रेन में सफर के दौरान गेट पर खड़ा होना भारी पड़ गया। चलती ट्रेन से नीचे गिरने पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पेट्रोलिंग के समय रेलवे ट्रेक पर युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बस्सी गेट नंबर -202 के पास रविवार देर रात एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। रात करीब ढ़ाई बजे बस्सी स्टेशन के पास पेट्रोलिंग करते वक्त युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। जिसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के बस्तूरी जिला सुमित 19 वर्षीय के रूप में की। पुलिस सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव उसके सुपुर्द कर दिया गया।




















