खंडेलवाल वैश्य महाकुंभ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

0
67
Release of poster of Khandelwal Vaishya Mahakumbh program
Release of poster of Khandelwal Vaishya Mahakumbh program

जयपुर। खण्डेलवाल वैश्य महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 21 दिसंबर को खण्डेलवाल धाम में होने वाले महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस महाकुंभ में देश-विदेश से लगभग 15 हजार समाज बंधुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रहीं है।

श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट खण्डेलवाल धाम के संस्थापक, संयोजक संचालक मंडल एवं आजीवन मैनेजिंग ट्रस्टी पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि खंडेलवाल वैश्य महाकुंभ एक धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम होगा। इसका मुख्य उद्देश्य खण्डेलवाल समाज को एकजुट कर खण्डेलवाल वैश्य धाम से जोड़ना है।

संस्था के अध्यक्ष आर.सी. गुप्ता ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में व्यापारियों के आपसी सहयोग, शिक्षित वर्ग को रोजगार, सामाजिक कुरीतियों, विवाह संबंधी समस्याओं और युवा वर्ग को आध्यात्मिक व संस्कारों से जोड़ने जैसे अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। खंडेलवाल महाकुंभ में शामिल होने वाले समाज बंधुओं के लिए जयपुर से 50 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए भी 50 बस अलग लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here