जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन, जयपुर तथा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर जयपुर , शंकरा नेत्र चिकित्सालय एवं मणिपाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 41वां निःशुल्क नेत्र जांच, परामर्श एवं मोतियाबिंद निराकरण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सोमवार को करतारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, 22 गोदाम, जयपुर स्थित णमोकार फैशन्स द्वारा अपने ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रातः साढ़े 9 से दोपहर ढ़ाई बजे तक किया गया।
शिविर के मुख्य संयोजक एवं फेडरेशन सचिव नीरज जैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ णमोकार फैशन्स के निदेशक प्रदीप चूड़ीवाल, अनिल चूड़ीवाल एवं प्रणय चूड़ीवाल ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शंकरा नेत्र चिकित्सालय एवं मणिपाल हॉस्पिटल विद्याधर नगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने शिविर में अपनी अमूल्य एवं निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।जयपुर रीजन अध्यक्ष सुनील बज एवं निवर्तमान अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया कि इस शिविर में कुल 147 मरीजों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर बीपी, शुगर सहित अन्य जांचें की गईं। एडवांस मशीनों की सहायता से नेत्रों का गहन परीक्षण किया गया। डॉक्टर परामर्शानुसार 67 मरीजों को निःशुल्क आई ड्रॉप तथा 29 मरीजों को कमजोर दृष्टि के लिए निःशुल्क चश्मे— णमोकार फैशन्स द्वारा वितरित किए गए।
मोतियाबिंद से ग्रस्त मरीजों का चयन कर उन्हें शंकरा हॉस्पिटल, विद्याधर नगर में निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड की कॉपी के साथ निःशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए बुलाया गया। शिविर के उत्कृष्ट एवं सफल आयोजन में णमोकार फैशन्स के सभी निदेशक,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर जयपुर के सचिव पंकज जैन, कोमल जैन, शंकरा नेत्र चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हिमांशी गंगवानी, विनोद खंडेलवाल एवं समस्त सहयोगी स्टाफ,तथा मणिपाल हॉस्पिटल के दीपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शिविर समापन के अवसर पर णमोकार फैशन्स की ओर से प्रदीप चूड़ीवाल, अनिल चूड़ीवाल एवं प्रणय चूड़ीवाल आदि ने सभी डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ को मोमेंटो भेंट कर एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया।




















