
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री बड़ पीपली बालाजी धाम पहुंची। जहां उन्होंने महंत प्रमेन्द्र नाथ महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित महागद्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दीया कुमारी ने बालाजी धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और महंत प्रमेन्द्र नाथ महाराज को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने महंत से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महंत प्रमेन्द्र नाथ महाराज का मार्गदर्शन उन्हें हमेशा मिलता रहा है और यहाँ आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि सनातन एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए महाराज के प्रयास सराहनीय हैं।
दीया कुमारी ने बताया कि प्रदेश सरकार भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ताकि धार्मिक स्थलों का विकास तेजी से हो सके।



















