टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नवंबर 2025 में 33,752 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

0
116

मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर 2025 के अपने बिक्री प्रदर्शन की घोषणा की, जिसके अनुसार कंपनी ने कुल 33,752 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 30,085 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि 3,667 यूनिट्स का निर्यात किया गया। टीकेएम ने नवंबर 2024 में 26,323 यूनिट्स की बिक्री की थी और नवंबर 2025 में 28% की वृद्धि दर्ज करते हुए 33,752 यूनिट्स की बिक्री की है।

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर के सेल्‍स-सर्विस-यूज्‍ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने बताया कि “सरकार के प्रगतिशील जीएसटी सुधारों से समर्थित सकारात्मक त्योहारी सीजन के बाद, हमने 28% की वृद्धि के साथ मजबूत गति जारी रखी हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए अर्बन क्रूज़र हायराइडर एयरो एडिशन और फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन ने भी हमारी इस विकास यात्रा को और मजबूत किया है, जिन्हें देशभर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ड्रम ताओ जैसे इनोवेटिव उपक्रम और बेंगलुरु में टोयोटा एक्सपीरिएंशियल म्यूज़ियम (TEM) की शुरुआत को भी ग्राहकों ने अत्यधिक सराहा है, जिससे ग्राहक सहभागिता और ब्रांड कनेक्ट और अधिक मजबूत हुआ है।”

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जापान के विश्व-प्रसिद्ध प्रदर्शन समूह और टोयोटा के ब्रांड एंबेसडर ड्रम ताओ की मेजबानी की, जो इंडो-जापानी सांस्कृतिक उत्सव के तहत अपनी 14-शहरों की भारत यात्रा पर हैं। ड्रम ताओ के लाइव प्रदर्शन चेन्नई, शिलांग, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और जयपुर में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं।

आगामी शो कोहिमा, गुवाहाटी, इंदौर, वाराणसी, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अंडमान और बेंगलुरु में आयोजित किए जाएंगे। पूरे देश में मिल रहे उत्साहजनक प्रतिसाद के साथ यह टूर 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में संपन्न होगा। दर्शक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी रुचि पंजीकृत कर सकते हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 23 नवंबर 2025 को ‘टोयोटा एक्सपीरिएंशियल म्यूज़ियम (TEM)’ का अनावरण किया। यह एक अनोखा, बहुआयामी लाइफस्टाइल और सांस्कृतिक केंद्र है जो जापानी सौंदर्यशास्त्र और भारतीय दर्शन को मल्टी-सेंसरी अनुभवों के माध्यम से सुंदरता से एकजूट करता है। TEM में तीन प्रमुख ज़ोन शामिल हैं: इमर्सिव एक्सपीरिएंस रूम्स, क्यूरेटेड मर्चेंडाइज़ शॉप और प्रामाणिक जापानी माचा परोसने वाला कैफ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here