कार सवार अज्ञात बदमाश दुकानदार के साथ मारपीट कर हजारों की नकदी व गहने लेकर हुए फरार

0
104

जयपुर। कानोता थाना इलाके में कार सवार कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडोसे एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के बाद उसके साथ लूटापाट की और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने पहुंच बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास नाकाबंदी भी की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

एएसआई मातादीन ने बताया थाना इलाके के हीरावाला 19 वर्षीय निवासी ने मामला दर्ज कराया है कि वो 30 नवम्बर की शाम अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी करीब साढ़े 6 बजे काले कलर की कार शॉप के सामने आकर रुकी। जिसमें सवार पांच लड़के नीचे उतरे और दुकान में घुस कर लाठी-डंडों से उसक पर हमला कर दिया। जिसके बाद वो जबरन उसे कार में बैठ कार निम्स कॉलेज की ओर ले गए। बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 80 हजार रुपए और गले में पहनी चांदी की चेन और अंगूठी छिन ली।

मारपीट के दौरान सामने से अन्य वाहन आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित एक मकान में छिप गया और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here