जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में स्थित बिंदायका रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम को एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर बिंदायका थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा,कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिसिंह गुर्जर मय पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है।
थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। जहां लोको पायलट ने क्षत विक्षत शव को उठाकर ट्रेन में रखकर सिंवार फाटक पर उतारा। इसके बाद ट्रैक पर आधे घंटे तक रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। जिससे कई ट्रेन लेट हो गई। वहीं सिंवार फाटक पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। इस मामले में जीआरपी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।




















