जयपुर एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध पार्सल

0
148

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट स्थित डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर स्क्रीनिंग के दौरान एक संदिग्ध पार्सल मिलने से सनसनी फैल गई। जहां सीआईएसएफ की टीम की ओर से स्कैन स्क्रीन पर पार्सल में नोटों की गड्डियों के बीच बैटरी नुमा इलेक्ट्रॉनिक वस्तु दिखाई दी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार पार्सल जयपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो कार्गो में बुक हुआ था। जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम को पार्सल में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला। इसे टीम ने जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया।

इसके बाद पूरे स्कैनिंग क्षेत्र को घेराबंदी कर कर्मचारियों की आवाजाही सीमित कर दी गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित यूनिट्स को सूचना भेजी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पार्सल से जुड़े डॉक्यूमेंट की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। लेकिन बैटरी नुमा डिवाइस की वास्तविक प्रकृति अस्पष्ट होने के कारण मामले को संवेदनशील मानते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस) टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम डिवाइस को तकनीकी रूप से जांचेगी। साथ ही पार्सल किसने भेजा और कहां भेजा जाना था। इसकी भी जानकारी कार्गो रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here