जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में मंगलवार को झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर निरीक्षण एवं कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा पाया गया कि धनिया पाउडर (2 पैकेट, उपयोग-अवधि : नवम्बर), मसाला छाछ (2 पैकेट, उपयोग-अवधि : एक दिसम्बर), कद्दू के बीज (उपयोग-अवधि : 18 अगस्त) तथा काबुली चना 1 किग्रा (उपयोग-अवधि : 30 नवम्बर) जैसे उपयोग-अवधि पार (एक्सपायरी) खाद्य पदार्थ रैकों में रखे मिले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इसके अतिरिक्त कई खाद्य पदार्थों के पैकेटों पर धूल-मिट्टी जमी हुई पाई गई तथा कुछ पैकेट रिसाव (लीकेज) की स्थिति में रैकों में रखे थे, जो उपभोक्ता स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण है।
कार्यवाही के दौरान स्थल पर उपलब्ध बादाम पेय, यूनिबिक बिस्कुट तथा दालचीनी के एक-एक नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत परीक्षण हेतु लिए गए। साथ ही मौजूद सभी उपयोग-अवधि पार (एक्सपायरी) खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट कराया गया। लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुरूप आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि हींग के स्थान पर “क्रिस्टा” ब्रांड की बंधानी हींग बेची जा रही थी, जो उपभोक्ता को भ्रमित करने वाला भ्रामक (मिसलीडिंग) व्यवहार है। इस संबंध में अलग से चालान तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, नरेश कुमार चेजारा, वीरेंद्र सिंह, विशाल मित्तल तथा पवन गुप्ता शामिल रहे।




















