रंगरेज समाज के 78 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

0
58
78 couples from the Rangrez community tied the knot.
78 couples from the Rangrez community tied the knot.

जयपुर। कर्बला मैदान में शेखावटी युवा रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें 78 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। मोहम्मद फिरोज रंगरेज ने बताया कि निकाह सुबह 10 बजे और विदाई शाम 4 बजे हुई। सभी जोड़ों को नगर निगम जयपुर की ओर से मैरिज सर्टिफिकेट दिए गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सभी जोड़ों को बधाई पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2021 के तहत 65 जोड़ों को वधू के बैंक खाते में 21000 तथा संस्था को 4000 प्रति जोड़ा की सहायता दी गई। समाज ने अगले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि 14 नवंबर, 2026 घोषित की।

कार्यक्रम में यूनुस तिगरया, इमरान दादूका, फिरोज नाज, अनवर हुसैन फारुख लोदी, हबीब नेता, पप्पू खेजरोली दिली, हाजी अय्यूब मेहरोली, शोकीन टांक, असलम तिगरया, जाकीर लोसल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here