जयपुर। जैन धर्म के 18 वें तीर्थंकर भगवान अरहनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव बुधवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा । इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः भगवान अरहनाथ के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की जाएगी। जिसके तत्पश्चात भगवान अरहनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ भगवान अरहनाथ का जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जाएगा , महाआरती के बाद समापन होगा ।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि एस एफ एस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य सुन्दर सागर महाराज एवं आचार्य शशांक सागर मुनिराज, प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज, चौमू बाग स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका नन्दीश्वर मति माताजी के सानिध्य में विशेष आयोजन होगें ।
यहां भी होगे विशेष आयोजन
सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज,दिगम्बर जैन मंदिर जीऊबाईजी,तारों की कूट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, खोह नागोरियान स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें। गुरुवार, 4 दिसंबर को तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ का तप कल्याणक दिवस एवं शनिवार, 6 दिसम्बर को 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का ज्ञान कल्याणक दिवस भक्ति भाव से मनाया जाएगा।




















