जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं संभाग अध्यक्षों की नियुक्ति सूची को तत्काल प्रभाव से मंजूरी प्रदान की है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि राजस्थान ओबीसी कांग्रेस संगठन को आने वाले समय में ब्लॉक,मंडल और बूथ लेवल तक गठन करेंगे।जिससे ओबीसी वर्ग की सभी छोटी बड़ी जातियों को प्रतिनिधित्व मिले और संगठन मजबूत हो।
उन्होंने राजस्थान ओबीसी कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित करने पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों में ओबीसी वर्ग से जुड़े मुद्दे जैसे जातिगत जनगणना, वोट चोरी, एसआईआर अभियान को जनता के बीच लेकर जाएंगे और कांग्रेस की रीति नीति को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।




















