जयपुर। शहर भर में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए जहां ट्रैफिक पुलिस चौकन्ना हुई है। वहीं चौपहिया वाहन चालक भी शातिराना अंदाज में फरार होने से नहीं चुक रहे है। ऐसा ही नजारा आदर्श नगर थाना इलाके में देखने को मिला। अपनी ड्यूटी कर कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को नो -एंटी में घुस रहे ट्रक को रोकना भारी पड़ गया। ट्रक के सामने आए पुलिस को चालक बोनट पर लटका काफी दूर ले गया। रोड से गुजर रहे अन्य दुपहिया और चौपहिया वाहन चालाकों ने ट्रक के आगे अपनी-अपनी गाड़िया लगाकर रोका।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रामपाल (52) रुपवास ,भरतपुर निवासी यातायात पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। पीड़ित रविवार को गुरुद्वारा मोड़ तिराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे एक ट्रक नो-एंट्री में आता दिखाई दिया। हेड कॉन्स्टेबल रामपाल ने इशारा कर उसको रोकने का प्रयास किया। ट्रक धीमा करने के बाद भी चालक ने उसे नहीं रोका।
इस दौरान रामपाल बोनट पर चढ़कर रुकवाने का प्रयास करने लगे। चालक ने ट्रक को ओवर स्पीड में चलाकर पुलिसकर्मी को नीचे गिराने का प्रयास किया। करीब आधा किलोमीटर तक बोनट पर पुलिसकर्मी को लटका कर ट्रक दौड़ा ले गया। लोगों ने अपने वाहनों को आगे लगाकर ट्रक को रुकवाया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक रघुवीर सिंह लक्ष्मगढ,सीकर निवासी को गिरफ्तार कर लिया।




















