देशी और विदेशी पर्यटकों से लपकागिरी करते दो लपके गिरफ्तार

0
33

जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते दो लपकों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पर्यटक थाना पुलिस ने बाहर से आए देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ जबरन लपकागिरी करते मोहम्मद मियां उर्फ कालू निवासी टोंक हाल गलता गेट जयपुर और दिलशाद खान निवासी शाहपुर जिला जयपुर को जंतर—मंतर के पास से गिरफ्तार किया है।

जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के आसपास डिकॉय ऑपरेशन चला रखा है। अब तक इस अभियान के दौरान 31 अवैध गाईड्स (लपकों) की कार्यवाही की जा चुकी है । पर्यटन पुलिस थाना जयपुर द्वारा पर्यटकों की सुरक्षार्थ एवं सुगम पर्यटन के मध्यनजर अवैध गाईड्स (लपकों) के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

गौरतलब है कि देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद जयपुर शहर है और आगामी छुट्टियों में भारी तादाद में पर्यटक आने के कारण उनकी सुरक्षा एवं सुगम पर्यटन व्यवस्था करने एवं अवैध गाईडों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here