पट्टो की रजिस्ट्री बंद होने से भूमाफियाओं को होगा फायदा,जनता होगी परेशान: खाचरियावास

0
26
The closure of lease registration will benefit land mafias and cause inconvenience to the public: Khachariyawas
The closure of lease registration will benefit land mafias and cause inconvenience to the public: Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अपना और भू माफियाओं का फायदा देखते हुए यह आदेश जारी किए है कि अब सोसायटी पट्टो पर भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं होगी।
सरकार के इस नियम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।

खाचरियावास ने कहा की पहले भूखंड रजिस्ट्री कम दाम में आसानी से हो जाती थी। लेकिन अब नए नियम के अनुसार सरकार पट्टो की रजिस्ट्री नहीं करेगी और नाम ट्रांसफर के नाम पर भूमाफिया भारी वसूली का खेल चालू करेंगे। जिसकी सीधी मार आम आदमी की जेब पर पड़ेगी। इस सरकार के राज में भू माफियाओं की मौज है और आम आदमी का मरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here